बॉलीवुड ने दी नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के निधन पर आज शोक व्यक्त किया.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (file photo) |
नस्लभेद विरोधी आंदोलन के प्रणोता मंडेला का दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में उनके आवास पर निधन हो गया है. वह 95 वर्ष के थे.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "नेल्सन मंडेला- दृढ इच्छाशक्ति, विास और धैर्य के प्रतीक एवं एक अजीम शख्सियत का आज निधन हो गया.
लेकिन वह सही के लिए लड़ने की अपनी शिक्षा को पीछे छोड़ गए. मुझे दो अवसरों पर उनसे मिलने और उनके साथ समय बिताने का बड़ा सम्मान मिला. उनके अन्य अनगिनत गुणों में से उनकी विनम्रता उनकी सबसे बड़ी पूंजी थी.’’
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी कहा, ‘‘एक अच्छी बुद्धि और एक अच्छा दिल हमेशा एक बेहतरीन योग होता है. ईर नेल्सन मंडेला की आत्मा को शांति दे.’’
फिल्मकार महेश भट्ट ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "मंडेला के साथ मेरी मुलाकात की यादें अब भी ताजा है. मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था, "मेरे लिए भारत को कोई सलाह देना हास्यास्पद होगा. केवल गांधी के शब्दों का पालन करें.’’
अनुपम खेर ने कहा, "उम्मीद, साहस, संघर्ष, शांति, दया. नेल्सन मंडेला के साथ इन भावों का एक हिस्सा भी आज चला गया. आपने योगदान के लिए आपका धन्यवाद.’’
इनके अलावा निर्देशक कबीर खान और रणदीप हुड्डा, अली जफर, लारा दत्ता, जावेद जाफरी एवं आफताब शिवदासानी जैसे अभिनेताओं ने भी मंडेला के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Tweet |