सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता को पुत्र रत्न की प्राप्ति
Last Updated 17 Mar 2024 12:34:56 PM IST
दिवंगत रैपर सिद्धू मूसे वाला मांता-पिता को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह जानकारी परिवार की ओर से रविवार को दी गई।
|
दिवंगत रैपर सिद्धू मूसे वाला मांता-पिता को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह जानकारी परिवार की ओर से रविवार को दी गई।
मूसे वाला के पिता सरदार बलकौर सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर पंजाबी में लिखते हुए कहा, "शुभदीप के लाखों-करोड़ों प्रशंसकों की शुभकामनाओं से अकाल पुरख ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में भेज दिया है।"
"मेरी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक है, सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। हम दोनों अपने शुभचिंतकों के आभारी हैं।"
गौरतलब है कि मूसे वाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था।
सरदार बलकौर सिद्धू ने नवजात शिशु के साथ एक तस्वीर भी जारी की है।
| Tweet |