एथनिक लुक में श्वेता तिवारी ने ढाया कहर

Last Updated 01 Mar 2024 08:15:10 AM IST

हाल ही में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक फोटोशूट करवाया है। उन्‍होंने अपने फैंस के लिए अपने एथनिक लुक की एक झलक शेयर की।


एक्‍ट्रेस श्वेता तिवारी

हाल ही में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक फोटोशूट करवाया है। उन्‍होंने अपने फैंस के लिए अपने एथनिक लुक की एक झलक शेयर की।

'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अक्‍सर अपनी प्रोफेशनल और निजी लाइफ के बारे में चीजेें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्‍ट्रेस के 52 लाख फॉलोअर्स हैं।

नए फोटोशूट में श्वेता ने गुलाबी रंग का अनारकली सेट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। भारी सुनहरे कढ़ाई वाले सूट पर मैचिंग दुपट्टा और भी खिल रहा है।

मेकअप में वह पूरी तरह से आकर्षक लग रही हैं। ज्वैलरी के लिए उन्होंने भारी झुमके ही चुने।

एक प्रशंसक ने पोस्‍ट पर कहा, "आपकी सुंदरता की कोई हद नहीं है।"

दूसरे ने कहा, "दिन-ब-दिन जवान होती जा रही हैं।"

श्वेता को पंजाबी फिल्म 'मित्रां दा ना चलदा' में देखा गया था।

रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में वह विक्रम (विवेक ओबेरॉय) की पत्नी श्रुति बख्शी की भूमिका में हैं।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment