सुम्बुल तौकीर अपनी टॉक सीरीज पर अनसुनी कहानियों की बनेंगी आवाज, रियल लाइफ हीरोज से करेंगी बात

Last Updated 01 Dec 2023 03:08:24 PM IST

'इमली' फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अपनी नई यूट्यूब टॉक सीरीज 'एक जज़्बा एक जुनून' में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह इस शो में असल जिंदगी के हीरोज से लोगों से मिलवाएंगी और उन्होंने किस तरह की मुश्किल परिस्थितियों का सामने किया है, इसका खुलासा करेंगी


सुम्बुल तौकीर

'इमली' फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अपनी नई यूट्यूब टॉक सीरीज 'एक जज़्बा एक जुनून' में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह इस शो में असल जिंदगी के हीरोज से लोगों से मिलवाएंगी और उन्होंने किस तरह की मुश्किल परिस्थितियों का सामने किया है, इसका खुलासा करेंगी।

पहले एपिसोड में एक गुमनाम एसिड अटैक सर्वाइवर को दिखाया गया, जिसे उनके नाम के लिए नहीं बल्कि उनकी कहानी में शामिल दृढ़ता के लिए चुना गया था।

सुम्बुल ने कहा, ''हीरो सिर्फ वे नहीं होते जिन्हें हम रील लाइफ या सोशल मीडिया पर देखते हैं, असली नायक वे हैं जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का बहादुरी से सामना किया है। मैं बचपन से ही उनसे प्रेरित रहा हूं।''

उन्होंने कहा, "उनकी कहानियों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है, और मुझे उम्मीद है कि यह टॉक शो लाखों दिलों को छूएगा, मेरे मेहमानों की अनसुनी कहानियों को आवाज देगा, जिन्होंने जीवित रहने और टिके रहने के लिए कठिनाइयों से संघर्ष किया।"

सुम्बुल ने कहा: ''मैं हर 15 दिनों में वास्तविक जीवन में लोगों के लिए मिसाल बने शख्सियत का इंटरव्यू लूंगी। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग, चाहे वह एसिड विक्टिम हो या भाजीवाला, जो परिवार का एकमात्र कमाने वाला हो।''

सुम्बुल इन दिनों शो 'काव्या' में लीड रोल में नजर आ रही हैं। वह एक आईएएस अधिकारी के किरदार में हैं। यह शो काव्या की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमता है जिसका उद्देश्य देश की सेवा करना और आम आदमी के लिए सही काम करना है।

यह शो सोनी पर प्रसारित होता है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment