रिद्धि डोगरा ने मोनिका डोगरा के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग सीन दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं। हालाँकि, उनकी सीरीज़ को भी काफी पसंद किया गया था।
|
'लागी तुझसे लगन', 'सावित्री', 'दीया और बाती हम' और 'वो अपना सा' जैसे मशहूर टीवी शोज से छोटे पर्दे पर अपनी बड़ी पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। दिवंगत बीजेपी सांसद अरुण जेटली की भतीजी रिद्धि डोगरा का जन्म 22 सितंबर 1984 को दिल्ली में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी शो 'झूमे जिया रे' में हिमानी के किरदार से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस साल 2008 में 'राधा की बेटियां कुछ कर चाहेंगी' में नजर आईं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म 'जवां' में उनकी मां के किरदार में नजर आईं।
एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग से नाम कमाया और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम लिखाया। एक्ट्रेस एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने से पहले रिद्धि डोगरा श्यामक डावर डांस एकेडमी में डांसर थीं। रिद्धि डोगरा शादी और तलाक को लेकर चर्चा में रहीं , वो बॉलीवुड एक्टर राकेश बापट से शादी और तलाक को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस ने 2011 में राकेश से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता कुछ साल ही चल सका, जिसके बाद 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि 'तलाक के बाद वह अपने घर में अकेली रह गई थीं, जिसकी उन्हें आदत नहीं थी, लेकिन कोरोना में लगे लॉकडाउन में उन्होंने अपने साथ रहने का फैसला किया और अब वह सिंगल रहना चाहती हैं।' .
इस एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग सीन
इसके अलावा रिद्धि डोगरा कई रियलिटी शो 'नच बलिए 6' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6' में भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इसके अलावा वह 'असुर', 'द मैरिड वुमन' और 'टीवीएफ पिक्चर्स सरीखी' वेब सीरीज से भी अपना ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं। अपनी वेब सीरीज 'द मैरिड वुमन' के दौरान रिद्धि डोगरा ने मोनिका डोगरा के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग सीन दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं। हालाँकि, उनकी सीरीज़ को भी काफी पसंद किया गया था।
| | |
|