Parineeti Chopra Wedding:8 दिनों तक चलेगा ग्रैंड सेलिब्रेशन

Last Updated 16 Sep 2023 06:49:39 PM IST

अक्सर दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने या तो घोड़ी पर जाता है या कार से, लेकिन यहां अंदाज़ जुदा हैं, राघव घोड़ी चढ़कर या लग्जरी कार में नहीं आएंगे बल्कि बोट से पहुंचेंगे


परिणीति चोपड़ा जल्द ही राघव चड्ढा  की दुल्हन बनने वाली हैं। मई में सगाई के बाद अब 24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन मं बंध जाएंगे। शादी की रस्में पूरे हफ्ते भर चलेंगी जिसका आगाज होने जा रहा है 17 सितंबर यानि इसी रविवार से।  रविवार को अरदास और शबद कीर्तन दिल्ली में होगा।  रस्म की शुरुआत दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद कपूरथला हाउस में हो सकता है। इस अरदास में होने वाले दूल्हा-दुल्हन, दोनों परिवार, रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग शामिल होंगे। इसके बाद तैयारी है फैमिली गेट टू गेदर की।  अरदास के बाद से शादी का जश्न शुरू हो जाएगा और सबसे पहले होगा फैमिली गेट टू गेदर जिसमे दोनों परिवार शामिल होंगे।  

दिल्ली में कुछ रस्मों के बाद दोनों परिवार के साथ उदयपुर में होने वाली ग्रैंड वेडिंग के लिए रवाना होंगे। जहां भी खूब धमाल मचने वाला है।  वहां सबसे पहले परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी इसके बाद संगीत, कॉकटेल, मेहंदी और बाकी रस्में एक-एक कर के शुरु होंगी।  वहीं शादी वाले दिन के लिए उदयपुर का लीला पैलेस पूरी तरह रेडी है जहां  ज्यादातर रस्में होंगी। इसके अलावा दोनों सात फेरे ताज लेक पर लेंगे। राघव घोड़ी चढ़कर या लग्जरी कार में नहीं आएंगे बल्कि बोट से पहुंचेंगे। अक्सर दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने या तो घोड़ी पर जाता है या कार से, लेकिन यहां अंदाज़ जुदा हैं ।

शादी शाम को होगी और इसके बाद उदयपुर में ही एक शानदार रिसेप्शन दिया जाएगा।  इसके एक हफ्ते बाद चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक रिसेप्शन होगा। 

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment