फिल्म ‘गेम’ में ‘गेम ही गेम’
दर्शक पिछले एक माह से नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.शुक्रवार को फिल्म ‘गेम’ रिलीज हुई.
|
स्टार कास्ट और ट्रीटमेंट के लिहाज से ‘गेम’ अहम फिल्म हैं.
फिल्म ‘गेम’ के हीरो अभिषेक बच्चन हैं.
वही अपनी खूबसूरती और अदाकारी से आपको लुभाने के लिए कंगना राणावत भी इस फिल्म में हैं.
इनका साथ दे रहे है जिमी शेरगिल, साराह जेन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, गौहर खान और शहाना गोस्वामी आदि हैं.
फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है.
अभिनय देव आमिर खान कैंप की फिल्म डेल्ही-बेल्ही का निर्देशन भी कर रहे हैं.
शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि पहले इस फिल्म का नाम ‘क्रुक्ड’ था.
फिल्म की फाइनल मेकिंग के बाद इसे बदल दिया गया.
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग इस्तानबुल, यूके, टर्की, हॉन्गकॉन्ग, ग्रीस, थाईलैंड आदि देशों में की गई है.
फिल्म की कहानी चार अंजान लोगों के एक आईलैंड पर मिलने से शुरू होती है.
इन्हें कबीर मल्होत्रा (अनुपम खेर) ने एक कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए बुलाया है.
हर कोई शक के दायरे में है, लेकिन डिटेक्टिव सिया अग्निहोत्री इन सबके पीछे परछाईं की तरह लगी है.
फिल्म ‘गेम’ के निर्देशक अभिनय देव ने कहा है कि बॉलीवुड में एक बार फिर से जासूसी कहानियों पर आधारित फिल्मों का नया दौर शुरू करना चाहते हैं.
अभिनय ने कहा अधिकतर निर्माता निर्माण और कहानी लेखन कठिन होने से रोमांचकारी फिल्में नहीं बना रहे हैं.
यह बहुत कठिन काम है. गेम के माध्यम से मैं एक रोमांचकारी फिल्म दर्शकों के सामने लाने जा रहा हूं.
इस फिल्म में प्यार, बदला, प्रतिशोध और पुराने तरीके से हत्या दिखाई गई है.
कल शनिवार को मौका है विश्व कप के फाइनल का. वानखेड़ा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत जीत के लिए जोर-आजमाइश करेंगे.
आज शुक्रवार है इसलिए पूरे मौज के साथ फिल्म देखिए. कहीं भी देखिए चाहे हॉल हो या मॉल हो.
और अगर आपकी गर्ल्स फ्रेंड हो तो साथ लेकर जरूर जाएं.
Tweet |