जल्द शुरू होगी फैमिली मेडिसिन में स्नातकोत्तर पढ़ाई

Last Updated 21 Apr 2022 05:32:35 AM IST

सरकार छह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में फैमिली मेडिसिन का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है, ताकि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सके और फैमिली फिजिशियन की अवधारणा को वापस लाया जा सके।


जल्द शुरू होगी फैमिली मेडिसिन में स्नातकोत्तर पढ़ाई

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि फैमिली मेडिसिन में पीजी पाठ्यक्रम की शुरुआत एम्स रायपुर, ऋषिकेश, जोधपुर, पटना, भुवनेर और भोपाल से होगी।

इन संस्थानों में पाठ्यक्रम को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर भविष्य में देश के अन्य संस्थानों में इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फरवरी में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर ‘हील बाई इंडिया’ में इस विचार पर गंभीरता से चर्चा की गई।

आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘अतीत में किसी भी बीमारी के लिए फैमिली फिजिशियन पहली पसंद होता था।

चूंकि ऐसे डॉक्टरों को परिवार की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता होता था, ऐसे में वे लोगों की सामान्य स्वास्थ्य देखभाल करने में बेहद प्रभावी होते थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment