एमफिल-पीएचडी की 200 सीटों पर होगा दाखिला: जेएनयू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शैक्षणिक सत्र 2017-18 में एमफिल और पीएचडी की सीटों में भारी कटौती की स्थिति को लेकर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को अपनी दलील दी.
M.Phill-Ph.D की 200 सीटों पर होगा दाखिला |
जेएनयू प्रशासन ने कहा कि सीट कटौती की बात सही नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि आगामी सत्र में करीब 200 सीटों पर दाखिला हो रहा है, जो कि देश के औसत स्तर पर होने वाली पीएचडी की संख्या के करीब है.
जेएनयू ने अपनी दलील देते हुए कहा है कि देशभर में कुल 800 विविद्यालयों में हर साल 25 हजार पीएचडी होती है. इस तरह से करीब 300 पीएचडी हर साल दी जाती है.
जेएनयू ने कहा कि यूजीसी के 2016 के गजेट नोटिफिकेशन को लागू करना अनिवार्य है. इस कारण एमफिल और पीएचडी की सीटों को दोबारा से तय किया गया है. यूजीसी के नोटिफिकेशन के तहत सभी सीटों को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है.
जेएनयू ने कहा कि मौजूदा तौर पर जितने शिक्षक के हिसाब से शोधार्थी होने चाहिए, मौजूदा स्थिति में उस सीमा से अधिक है. जेएनयू ने कहा है कि वह इस साल 300 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है.
इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिये गये हैं. नियुक्तियों के बाद फिर एमफिल-पीएचडी के सीटों की संख्या में इजाफा हो सकेगा.
| Tweet |