पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में डीयू के खुलेंगे पांच नए कॉलेज
Last Updated 20 Mar 2017 11:40:05 AM IST
दिल्ली विश्विद्यालय के नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस की तर्ज पर पश्चिमी दिल्ली में वेस्ट कैंपस खोलने की तैयारी चल रही है.
DU के खुलेंगे पांच नए कॉलेज |
पश्चिमी दिल्ली में डीयू के पांच नए कालेज खुलेंगे. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने उक्त जानकारी दी है.
उन्होंने कहा है कि तैयार प्रस्ताव के तहत यह वेस्ट कैंपस मादीपुर व ककरौला में खुलेगा. इसी वित्तीय वर्ष में योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना आयोग के बाद शहरी विकास मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.
इसके निर्माण होने के बाद पश्चिमी दिल्ली के युवाओं को लंबी दूरी तय कर नार्थ व साउथ कैंपस में प्रवेश लेने के लिए नहीं जाना होगा. वेस्ट कैंपस में 4 से 5 नये कॉलेज खोले जाएंगे. जगह की पहचान कर ली गई है.
| Tweet |