दिल्ली पुलिस में 15000 और भर्तियों को गृह मंत्रालय की मंजूरी

Last Updated 01 Jan 2017 03:00:42 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में और 15000 कर्मियों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.


(फाइल फोटो)

अब वित्त मंत्रालय के अनुमोदन का इंतजार है. सिंह ने पुलिस की संख्याबल को अपर्याप्त करार दिया है. सिंह ने यहां एक पुलिस आयोजन के मौके पर यह घोषणा की जहां इस साल प्रोन्नत किए गए 27,000 पुलिसकर्मियों में 24 को रैंक प्रदान किया गया.

यदि विस्तार होता है तो पुलिस का संख्या बल करीब एक लाख हो जाएगा. गृहमंत्री ने कहा, मैं महसूस करता हूं कि दिल्ली पुलिस का संख्याबल पर्याप्त नहीं है. इसे बढ़ना चाहिए. 15,000 कर्मियों की भर्ती से जुड़े प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है. मैं आशा करता हूं कि शीघ्र ही मंजूरी मिल जाएगी.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजीजू, हंजराज गंगाराम अहीर, पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा, बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक, कांस्टेबल एवं उनके परिवार के सदस्य थे.

सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस में बड़ी संख्या में प्रोन्नतियां हो रही हैं, कहीं भी एकसाथ इतने कर्मियों को प्रोन्नत नहीं किया गया है. उन्होंने प्रोन्नति में ठहराव दूर करने में वर्मा की कोशिशों की सराहना की.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment