मारुति की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी
कार बनाने वाली कंपनी मारूति सुजुकी की बिक्री मार्च में 28.20 प्रतिशत बढ़कर 1,21,952 इकाई रही.
|
पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 95,123 वाहन बेचे थे.
वित्त वर्ष 2010-11 में कंपनी की बिक्री 24.81 प्रतिशत बढ़कर 12,71,005 इकाई रही. इससे पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,18,365 गाड़ी बेची थी.
मार्च 2011 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,10,424 वाहन बेचे जो मार्च 2010 के मुकाबले 38.85 प्रतिशत अधिक है. मार्च 2010 में कंपनी ने 79,530 वाहन बेचे थे.
बहरहाल, मारूति सुजुकी का निर्यात 26.07 प्रतिशत गिरकर 11,528 इकाई रहा जो इससे पूर्व वर्ष के समान महीने में 15,593 था.
मारूति सुजुकी के बयान के अनुसार कंपनी का एक समय का लोकप्रिय माडल मारूति 800 की बिक्री 5.54 प्रतिशत बढ़कर 2,915 इकाई रही. मार्च 2010 में यह संख्या 2,762 इकाई थी.
ऑल्टो, वैगनआर, एस्तिलो, स्विफ्ट, रिट्ज जैसी ए2 खंड में आने वाली गाड़ियों की बिक्री आलोच्य महीने में 43.27 प्रतिशत बढ़कर 78,460 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के समान महीने में 54,762 इकाई थी.
ए3 खंड में आने वाले डिजायर और एस एक्स 4 की बिक्री इस साल मार्च महीने में 33.07 प्रतिशत बढ़कर 13,910 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 10,453 इकाई थी.
पिछले महीने कंपनी ने 103 किजाशी लक्जरी सेडान बेची. इसे फरवरी 2011 में पेश किया गया था.
कंपनी की कुल यात्री कारों की बिक्री मार्च महीने में 40.32 प्रतिशत बढ़कर 95,388 इकाई रही जो वर्ष 2010 के इसी महीने में 67,978 इकाई थी.
वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान मारूति सुजुकी की बिक्री 30.08 प्रतिशत बढ़कर 11,32,739 इकाई रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 8,70,790 इकाई थी.
Tweet |