भारतीय अर्थव्यवस्था बनी रहेगी सबसे ज्यादा तेज

Last Updated 02 Mar 2025 07:10:09 AM IST

बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी (आईएमएफ - IMF) ने कहा है कि भारत मजबूत निजी निवेश और व्यापक आर्थिक स्थिरता के दम पर 2025-26 में 6.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर्ज करके सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगा।


भारतीय अर्थव्यवस्था बनी रहेगी सबसे ज्यादा तेज

आईएमएफ ने कहा, भारत का मजबूत आर्थिक प्रदर्शन संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है, जो देश को 2047 तक उन्नत अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण है। 

आईएमएफ ने भारत के साथ परामर्श के बाद कहा, वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में वास्तविक जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जिसे निरंतर व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के आधार पर निजी खपत में मजबूत वृद्धि का समर्थन प्राप्त होगा।

भारत सरकार द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश की अर्थव्यवस्था 2024-25 के दौरान 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। आईएमएफ ने कहा, खाद्य मुद्रास्फीति कम होने के साथ ही मुख्य मुद्रास्फीति लक्ष्य के करीब पहुंचने की उम्मीद है। 

आईएमएफ के वक्तव्य में निजी निवेश और रोजगार को बढावा देने तथा वृद्धि को बढावा देने के लिए संरचनात्मक सुधारों के गहन कार्यान्वयन की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। 

आईएमएफ ने कहा, उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां सृजित करने, निवेश को बढावा देने और उच्च संभावित वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए व्यापक संरचनात्मक सुधार महत्वपूर्ण हैं।

भाषा
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment