अमेरिकी फेड के फैसले का असर, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 के नीचे लुढ़का

Last Updated 19 Dec 2024 04:20:07 PM IST

अमेरिकी फेड के फैसला का असर भारतीय रुपये पर भी देखने को मिला है। गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे गिरकर 85.12 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर आ गया।


अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 के नीचे लुढ़का

बुधवार को हुई अमेरिकी फेड की बैठक में अधिकतम रोजगार और मूल्य स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया गया, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने 2025 के लिए अपेक्षित दरों में कटौती की संख्या को आधा कर दिया।

अमेरिकी फेड के फैसले के बाद डॉलर में जोरदार तेजी आई और डॉलर इंडेक्स 108 के स्तर को पार कर गया। भारतीय मुद्रा के अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं में भी इसका असर देखने को मिला।

डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 85.06 रुपये पर कमजोर रुख के साथ खुली। घरेलू शेयर बाजारों के नरम रुख, आयातकों की ओर से डॉलर की मांग और विदेशी पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

पिछले कारोबारी दिन भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 84.94 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों ने कहा, "डॉलर इंडेक्स का 108 से ऊपर जाना और 10 साल के बॉन्ड यील्ड का 4.52 प्रतिशत पर पहुंचना एफआईआई फंड प्रवाह के दृष्टिकोण से नकारात्मक है। लेकिन यह केवल अस्थायी होने की संभावना है।"

अमेरिकी फेड के फैसले के बाद, डॉव जोन्स 2.58 प्रतिशत गिरकर 42,326.87 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.95 प्रतिशत गिरकर 5,872.20 पर और नैस्डैक 3.56 प्रतिशत गिरकर 19,392.69 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 दिसंबर को भारत में 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,084.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। दोपहर करीब 01:14 बजे सेंसेक्स 881.51 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,300.6 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 232.70 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,966.15 पर कारोबार कर रहा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment