PF Withdrawal via ATM: अब जल्द ही ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें

Last Updated 13 Dec 2024 01:00:31 PM IST

सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए अपने खातों से धन निकाल सकेंगे। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।


केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कथित तौर पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि श्रम मंत्रालय भारतीय कार्यबल को बेहतर सेवाएं देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को उन्नत कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दावेदार, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति एटीएम के जरिए अपने दावों के तहत धनराशि पा सकेंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निकासी की सीमा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के 50 प्रतिशत तक होगी।

ईपीएफओ की योजना कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा (EDLI) योजना के तहत सदस्यों की मृत्यु की स्थिति में उत्तराधिकारियों को अधिकतम सात लाख रुपये दिए जाते हैं।

इस प्रकार मृत्यु की स्थिति में उत्तराधिकारी निपटाए गए दावे के तहत धनराशि निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि, इस खबर के बारे में न्यूज एजेंसी- द्वारा श्रम मंत्रालय के अधिकारियों को भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला था।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment