Flights Ticket: दिवाली पर हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, किराया हुआ 25% सस्ता

Last Updated 14 Oct 2024 07:02:08 AM IST

Flights Ticket: हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली के आसपास कई घरेलू मागरें पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है।


दिवाली के मौके पर हवाई किराए में 25 फीसद तक की कमी

एक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावट के चलते कीमतों में कमी आई है।

यात्रा मंच इक्सिगो के विश्लेषण से पता चला कि घरेलू मागरें पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है।

विश्लेषण में 2023 के लिए समय अवधि 10-16 नवम्बर है, जबकि इस साल यह 28 अक्टूबर-तीन नवम्बर है। इस साल बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था।

चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये रह गई है।

मुंबई-दिल्ली उड़ान के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर मार्ग पर टिकट की कीमतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है।

दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मागरें पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है।  इक्सिगो समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फस्र्ट एयरलाइन का निलंबन था।

उन्होंने बताया इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मागरें पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट आई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment