hare Market Today : भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, आईटी और एनर्जी शेयरों में तेजी

Last Updated 13 Aug 2024 10:12:54 AM IST

hare Market Today : भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को सपाट हुई। बाजार के ज्यादातर सूचकांक एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9:21 पर सेंसेक्स 114 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,571 और निफ्टी 21 अंक या 0.9 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,325 पर था।


बाजार का रुझान सकारात्मक नजर आ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1162 शेयर हरे निशान में और 910 शेयर लाल निशान में थे।

लार्ज कैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 235 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,592 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 63 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,484 पर है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को निवेशकों ने सिरे से खारिज कर दिया है। बाजार में लचीलापन बना हुआ है, जो दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और गिरावट पर खरीदारी की रणनीति लगातार काम कर रही है। वहीं जुलाई में खुदरा महंगाई का गिरकर 3.54 प्रतिशत पर आना सकारात्मक है।

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स हैं। एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, टाइटन टॉप लूजर्स हैं।

एशिया के बाजारों में मिलाजुला असर देखने को मिला है। टोक्यो, हांगकांग और जकार्ता के बाजारों में तेजी है। बैंकॉक और शंघाई के बाजार लाल निशान में हैं। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले बंद हुए थे।

प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी 3 से 4 सत्रों में 24,300 से लेकर 24,400 के जोन में घूम रहा है। 24,400 एक अहम जोन अगर निफ्टी इसके ऊपर निकलता है तो 24,700 तक जा सकता है। वहीं, 24,000 एक अहम सपोर्ट बना हुआ है।

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment