शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 819 अंक बढ़ा

Last Updated 09 Aug 2024 05:30:00 PM IST

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी रही। सेंसेक्स 819 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 79,705 और निफ्टी 250 अंक या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,367 पर बंद हुआ।


भारतीय शेयर बाजार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,345 शेयर हरे निशान में और 1,562 शेयर लाल निशान में बंद हुए। 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में तेजी की वजह अमेरिका में जॉबलेस क्लेम के आंकड़े में उम्मीद से अधिक कमी को माना जा रहा है।

निफ्टी बैंक 327 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 50,484 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। एमएंडएम, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, एसबीआई, रिलायंस, इन्फोसिस और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स थे। केवल सनफार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक गिरकर बंद हुए हैं।

लार्जकैप की तरह स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 493 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 57,174 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 102 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 18,410 पर बंद हुआ। सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी थी।

बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बीच भारतीय शेयर बाजार ने लचीलापन दिखाया है। कंपनियों की ओर से नतीजों के साथ भविष्य के लिए गाइडेंस भी अच्छी दिए जाने के कारण बाजार में सकारात्मक माहौल देखा गया है। आगे कहा कि अमेरिका में जॉबलेस क्लेम उम्मीद से कम आने से चलते मंदी का खतरा टलने के कारण बाजार में तेजी देखी गई है। कंपनियों की ओर से आईटी खर्च बढ़ने की उम्मीद में आईटी शेयरों में तेजी का रुझान देखने को मिला है। वैल्यूएशन अधिक होने के कारण निवेशकों को सावधान रहने की आवश्यकता है और ग्रोथ स्टॉक से हटकर वैल्यू स्टॉक में निवेश करना चाहिए।

शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सुबह 9:17 पर सेंसेक्स 775 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 79,667 और निफ्टी 234 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 24,351 पर था।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment