शेयर बाजार में रैली जारी, निफ्टी ने नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ

Last Updated 15 Jul 2024 08:05:33 PM IST

बजट में अनुकूल घोषणाओं की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़त से साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार में पैसा लगाने और आईटी सेक्टर के अपेक्षा से बेहतर वित्तीय परिणामों से भी बाजार में लिवाली को समर्थन मिला।


भारतीय शेयर बाजार

सेंसेक्स 146 अंक की तेजी के साथ 80,664 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी बाजार बंद होते समय 84 अंक चढ़कर 24,586 अंक पर रहा।

निफ्टी बैंक 177 अंक की बढ़त के साथ 52,455 अंक पर रहा।

चौतरफा लिवाली के दम पर बीच कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा।

निफ्टी में ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी रही।

वहीं, एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, ग्रासिम, टाटा स्टील और टाटा कंज्यूमर में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में एक प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.2 प्रतिशत की तेजी रही।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शुरुआती वित्तीय परिणामों से पीएसयू इंडेक्स में मजबूत रैली देखी जा रही है। हालांकि अगले सप्ताह पेश होने वाले बजट से पहले ओवरऑल बाजार में आशावाद में शिथिलता नजर आ रही है।

एलकेवी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज निफ्टी की शुरुआत हरे निशान में हुई और वह लगभग उसी स्तर पर बना रहा। उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर ऊपर की तरफ अवरोध 24,650 पर है। उसे पार करने के बाद इसमें और तेजी आ सकती है।"

आईटी कंपनियों के तिमाही परिणामों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली से सूचकांक हरे निशान में खुले।

एफआईआई ने 11 जुलाई को बाजार में शुद्ध निवेश किया था। उन्होंने 4,021 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली जारी रखी। उन्होंने 1,651 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment