Market Outlook : बजट, महंगाई और फेड स्पीच अगले हफ्ते बाजार के लिए होंगे अहम

Last Updated 07 Jul 2024 01:16:15 PM IST

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही एक-एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। यह लगातार पांचवां हफ्ता था, जब बाजार में तेजी देखी गई।


Market Outlook

आने वाला हफ्ता बाजार के लिए काफी अहम होगा। मोदी सरकार 3.0 पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश करेगी। ऐसे में इससे जुड़ी अपडेट्स पर निवेशकों की निगाहें होंगी।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों की शुरुआत इस हफ्ते से हो जाएगी। टीसीएस और एचसीएल टेक 11 और 12 जुलाई को तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

वहीं, महंगाई के आंकड़े भी जुलाई के दूसरे हफ्ते में सरकार द्वारा पेश किए जाएंगे।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट में वरिष्ठ तकनीकी एनालिस्ट, प्रवेश गौर ने कहा कि आम बजट जुलाई में एक बड़ा इवेंट होने वाला है। पहले की तरह हम इस बार भी उम्मीद कर रहे हैं कि बजट विकास को बढ़ावा देने वाला होगा।

वहीं, वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेड चेयरमैन की स्पीच, यूके जीडीपी डेटा, अमेरिका में महंगाई के साथ जॉबलेस क्लेम के आंकड़े काफी अहम होंगे।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड में सिनियर वाइस प्रेसिडेंट, अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,100 एक अहम सपोर्ट लेवल है। अगर यह टूटता है तो ये 23,800 तक जा सकता है। वहीं, 24,400 एक मजबूत रुकावट का स्तर है। अगर निफ्टी इसे तोड़ता है तो 24,450 और 24,600 तक जा सकता है। 24,400 और 24,500 के बीच कंसोलिडेशन की उम्मीद की जा रही है।

वहीं, अन्य जानकारों का कहना है कि बजट और अच्छा मानसून शेयर बाजार में तेजी के अहम वजह हैं। आने वाले हफ्ते से कंपनियों के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। अगर नतीजे कमजोर या उम्मीद के मुताबिक नहीं आते हैं तो बाजार में छोटी अवधि में गिरावट देखने को मिल सकती है।
 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment