Stock Market Update: खुदरा महंगाई के आंकड़े से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स 246 अंक उछला

Last Updated 12 Jun 2024 09:59:54 AM IST

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुले। बाजार के ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।


सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 246 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 76,702 अंक पर और निफ्टी 87 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 23,352 अंक पर था।

बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक एनएसई पर 1,660 शेयरों में तेजी और 328 में गिरावट थी।

निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 307 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 53,974 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 118 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 17,690 अंक पर है।

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.45 पर है।

जानकारों का कहना है कि बुधवार को खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े आने वाले हैं। इसका बाजार पर असर देखने को मिल सकता है। पिछले दिनों इंडिया वीआईएक्स में 32 प्रतिशत की गिरावट हुई है जो दिखाता है कि बाजार में स्थिरता बढ़ रही है। निवेशकों को न्यूज़ फ्लो और मजबूत शेयरों पर ही ध्यान देना चाहिए।

सेंसेक्स में एचसीएल, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और टीसीएस में सबसे ज्यादा तेजी रही। वहीं, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाइटन, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया में सबसे ज्यादा गिरावट है।

एशिया के ज्यादातर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। टोक्यो और हांगकांग के बाजारों में 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट है। वहीं, शंघाई, जाकार्ता और बैंकॉक के बाजारों में मामूली बिकवाली है। हालांकि, सोल के बाजार हरे निशान में हैं। अमेरिका के बाजार मंगलवार को मिले-जुले बंद हुए थे। बुधवार को ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेड के निर्णय का ऐलान होगा। इसका असर गुरुवार को भारतीय बाजारों पर देखने को मिल सकता है।

कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment