पांच-वर्षीय आवर्ती जमा पर Interest Rate बढ़ी, अन्य प्रमुख योजनाओं में कोई बदलाव नहीं
Last Updated 29 Sep 2023 07:41:32 PM IST
सरकार ने पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है।
![]() पांच-वर्षीय आवर्ती जमा पर Interest Rate बढ़ी |
ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत के अलावा अन्य सभी प्रमुख लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों को अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए अपरिवर्तित रखा है।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 के बीच की अवधि के लिए नई दरों की घोषणा की। मंत्रालय हर तिमाही के बाद छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में संशोधन करता है।
अन्य सभी प्रमुख योजनाओं जैसे पीपीएफ (7.1 प्रतिशत), सुकन्या समृद्धि योजना (8.0 प्रतिशत), किसान विकास पत्र (7.5 प्रतिशत), मासिक आय खाता योजना (7.4 प्रतिशत), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (7.7 प्रतिशत) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (8.2 प्रतिशत) के साथ-साथ बचत जमा (4 प्रतिशत) को अपरिवर्तित रखा गया है।
| Tweet![]() |