आईटी कंपनियों में खरीदारी और मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बाजार इससे पहले लगातार तीन दिन गिरकर बंद हुआ था।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 300.1 अंक चढ़कर 65,540.78 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 105.9 अंक बढ़कर 19,487.55 पर था।
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई।
दूसरी ओर पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में चले गए।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 317.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत चढ़कर 85.24 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।