दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध!

Last Updated 09 May 2023 11:06:24 AM IST

भारत को 2027 तक 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।


दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध!

पेट्रोलियम मंत्रालय की एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। साथ ही समिति ने कहा कि बिजली और गैस से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए।

पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर (Tarun Kapoor) की अगुवाई वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में 2035 तक आंतरिक दहन इंजन वाले मोटरसाइकिल, स्कूटर और तिपहिया वाहनों को हटाने का सुझाव भी दिया गया है।

समिति ने इस साल फरवरी में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 10 वर्षो में शहरी क्षेत्रों में एक भी डीजल शहरी परिवहन बस नहीं होनी चाहिए।

सरकार ने अभी तक रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment