शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव का रूख

Last Updated 25 Apr 2023 11:04:10 AM IST

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अस्थिरता देखने को मिली और मानक सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी सपाट खुले। दरअसल अर्थव्यवस्था में मांग परिदृश्य का आकलन करने के लिए निवेशक कॉरपोरेट नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।


एक दिन पहले, सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 60,000 के स्तर को पार कर गया था। हालांकि मंगलवार को इसमें गिरावट का रूख रहा और यह मामूली रूप से गिरकर 60,045.23 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल 14 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि 16 शेयरों में गिरावट रही।

पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी में भी मामूली गिरावट रही और यह 17,740.60 पर सपाट कारोबार कर रहा था। इसके आधे शेयर लाभ में जबकि आधे नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

अन्य एशियाई बाजारों में, जापान के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग और चीन के बाजार नुकसान में रहे। यूरोप के बाजार सोमवार को नुकसान में बंद हुए थे जबकि अमेरिका के बाजार मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए।

पिछले कारोबारी सत्र में, सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,056.10 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.35 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,743.40 अंक पर पहुंच गया था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों का बिकवाली का रुख जारी रहा। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 412.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment