होली से पहले महंगाई की मार, घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा

Last Updated 01 Mar 2023 10:14:16 AM IST

घरेलू रसोई गैस और वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बुधवार (1 मार्च) से क्रमश: 50 रुपए और 350.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।


(फाइल फोटो)

इस बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में रसोई गैस की खुदरा कीमत अब 1,103 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएगी, जबकि वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 2,119.50 रुपए होगी।

घरेलू गैस की कीमतों में पिछली बार जुलाई 2022 में संशोधन किया गया था। एक घरेलू गैस सिलेंडर का वजन 14.2 किलोग्राम होता है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का वजन 19 किलोग्राम होता है।

प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों का हकदार है। इसके अलावा, ग्राहकों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की अतिरिक्त खरीदारी करनी होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment