फेमा उल्लंघन पर फ्लिपकार्ट को 10,600 करोड़ का नोटिस

Last Updated 06 Aug 2021 07:05:37 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और उसके प्रवर्तकों को करीब 10,600 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


फ्लिपकार्ट

उन्होंने बताया, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत पिछले महीने 10 लोगों को नोटिस जारी किया गया था, जिनमें फ्लिपकार्ट, उसके संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा, जांच पूरी होने के बाद नोटिस जारी किया गया और कंपनी पर लगे आरोपों में एफडीआई नियमों का उल्लंघन और बहु-ब्रांड खुदरा को विनियमित करना शामिल हैं। उन्होंने कहा, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी और उसके अधिकारी अब न्यायिक फैसले का सामना करेंगे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment