सोना 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंचा, चांदी में भी गिरावट

Last Updated 22 Mar 2021 04:50:18 PM IST

सोने (गोल्ड) की कीमतों में नरमी का रुख लगातार जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना-चांदी वायदा में सोने के भावों में गिरावट का रुख बना हुआ है।


एमसीएक्स पर ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है और इसमें मंदी की प्रवृत्ति जारी है।

कीमती धातुओं के वायदा सोमवार को एमसीएक्स पर सोने के अनुबंध के साथ 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे गिरने के साथ अपनी मंदी की प्रवृत्ति जारी रखी। अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में वृद्धि से पीली धातु के वायदा पर भार पड़ा है।

एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल वायदा फिलहाल 44,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जो पिछले बंद के मुकाबले 133.00 रुपये या 0.30 प्रतिशत कम है।

कैपिटलविया की साप्ताहिक कमोडिटी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सप्ताह के लिए व्यापारियों को 44,635 रुपये के लक्ष्य के लिए, 45,650 रुपये के पिछले रेसिस्टेंट लेवल का स्टॉप लॉस रखते हुए 45,200 रुपये से सेल-ऑन-राइज अवसर की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

घरेलू बाजार में सोने का वायदा पिछले साल अगस्त में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से 20 फीसदी नीचे आ गया है। महामारी और बढ़ती आर्थिक चिंताओं के बीच इसने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी।

वहीं दूसरी ओर कमजोर वैश्विक संकेतों और उच्च बांड पैदावार के बीच सोमवार को चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।

एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 66,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 1,357 रुपये या 2.01 प्रतिशत कम है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment