पेट्रोल, डीजल के दाम में उछाल, पेट्रोलियम मंत्रालय की उत्पाद शुल्क कटौती की मांग
पेट्रोल, डीजल के दाम में आज उछाल दर्ज किया गया. भाजपा सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद दोनों पेट्रोलियम उत्पापदों का यह उच्चतम स्तर है.
फाइल फोटो |
पेट्रोलियम मंत्रालय ने दाम में तेजी को देखते हुए उत्पाद शुल्क कटौती की मांग की है.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की ईंधन कीमत सूची के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढकर 72.38 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. मार्च 2014 के बाद यह इसका सबसे ऊंचा स्तर है.
दिसंबर मध्य से कीमत में 3.31 रुपये लीटर की वृद्धि हुई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के आंकडे को पार कर गई है. जबकि मुंबई में डीजल का भाव 67.30 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. इसका कारण स्थानीय बिवी र्क वैटी का अधिक होना है.
तेल कंपनियों के अनुसार दिसंबर- मध्य से डीजल में 4.86 रुपये लीटर की वृद्धि हुई है.
अंतरराष्ट्रीय तेल बाजारों में दाम में तेजी को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से 2018-19 के केंद्रीय बजट में उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की है. संसद में बजट अगले सप्ताह पेश किया जाएगा.
पेट्रोलियम सचिव के डी त्रिपाठी ने कल कहा था कि मंत्रालय ने उद्योग से मिले सुझाव के आधार पर सिफारिशें विचार के लिये भेजीं हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा देने से मना कर दिया.
केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लेती है. जबकि दिल्ली में पेट्रोल पर वैट (मूल्य वद्धि कर) 15.39 रुपये और डीजल पर 9.32 रुपये है.
दो प्रमुख मानक ब्रेंट और अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड आज बढकर वमश: 69.41 डालर प्रति बैरल तथा 63.99 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गये.
पिछले साल जून से पेट्रोल और डीजल की कीमत दैनिक आधार पर संशोधित की जा रही है. आज जहां पेट्रोल का दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढा वहीं डीजल 19 पैसे महंगा हुआ.
| Tweet |