सेंसेक्स 35,664.01 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंचा, निफ्टी 10,926.45 अंक पर

Last Updated 22 Jan 2018 12:05:24 PM IST

विदेशी पूंजी प्रवाह और आरआईएल जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में लगातार लिवाली से आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नयी ऊंचाई को छुआ.


फाइल फोटो

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 152.43 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढत के साथ 35,664.01 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने शुववार के अपने पूरे दिन के रिकॉर्ड 35,542.17 अंक को पार किया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज शुरुआती दौर में 31.75 अंक यानी 0.29 प्रतिशत बढकर 10,926.45 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. शुववार के दौरान निफ्टी ने 10,906.85 अंक के स्तर को छुआ था.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे उम्मीद से ज्यादा बेहतर रहने के बाद बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. आरआईएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 25.1 प्रतिशत उछलकर 9,423 करोड रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस के शेयर में आज 2.16 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी के शेयर 4.86 प्रतिशती में देखी गई.



इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज आटो, कोटक बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.22 प्रतिशत चढा. हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.02 प्रतिशत चढा जबकि जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.20 प्रतिशत गिर गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment