नीति आयोग के सीईओ कांत ने जताई उम्मीद - तीन साल में बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने गुरूवार को कहा कि भौतिक रूप से बैंक और उनकी शाखाओं में जाना अगले तीन साल में अप्रासंगिक हो जाएगा.
अमिताभ कांत (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि डाटा खपत और डाटा विश्लेषण से वित्तीय समावेश को और गति मिलेगी.
कांत ने कहा कि बैंकों की शाखाओं में जाना खत्म हो जाएगा. इसका कारण बड़े पैमाने पर डाटा का उपयोग तथा डाटा विश्लेषण है जो वित्तीय समावेश को मजबूत बनाएगा.
एक परिचर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र देश है जहां एक अरब से अधिक लोगों को आधार कार्ड (बायोमेट्रिक) जारी किए गए हैं. अगले तीन साल में भारत में एक अरब से अधिक स्मार्टफोन होगा.
कांत ने यह भी कहा कि देश में मोबाइल डाटा खपत अमेरिका और चीन के संयुक्त डाटा खपत से अधिक है. परिचर्चा में भाग लेते हुए पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि दुनिया में नया बैंकिंग माडल भारत से आएगा और पेटीएम भारत माडल का शुरुआती उदाहरण होगा.
| Tweet |