इन-इन एयरलाइंस पर मिल रहें है शानदार ऑफर, समय सीमित, उठाएं फायदा
विमान सेवा कंपनियों ने छुट्टियों और पर्यटन का मौसम समाप्त होने से पहले ही ऑफ सीजन के लिए सीटें भरने के उद्देश्य से ऑफरों की शुरुआत कर दी है.
फाइल फोटो |
विस्तार ने तीसरी वषर्गांठ पर की 1,099 रूपये में हवाई सफर की पेशकश
विमानन कंपनी विस्तार ने आज अपनी तीसरी वषर्गांठ पर 1,099 रूपये में हवाई सफर (सभी कर सहित) की पेशकश करने का एलान किया. इस पेशकश का लाभ सीमित समय के लिए है.
नौ जनवरी को अपनी तीसरी वषर्गांठ मनाने जा रही विस्तार ने कहा कि 24 घंटे की इस बिक्री में सभी वगरे के लिए कम किराये की पेशकश की गई है. इसके तहत इकोनॉमी क्लास का शुरूआती किराया 1,099 रपये, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2,599 रूपये और बिजनेस क्लास का किराया 7,499 रूपये है.
पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग आज रात 12 बजकर एक मिनट से 9 जनवरी (कल ) रात 11 बजकर 59 मिनट तक की जा सकेगी. इस स्कीम के तहत 17 जनवरी से 18 अप्रैल 2018 के मध्य तक की अवधि की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी. हालांकि इस लाभ उठाने के लिए कम से कम आठ दिन अग्रिम खरीद की आवश्यकता है.
कंपनी के मुख्य मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, हमे परिचालन को तीन साल हो गए और यह सेलिब्रेशन बिक्री ग्राहकों को हमारे धन्यवाद करने और ज्यादा यात्रियों को आकषर्क किराए के लिए आमंत्रित करने का तरीक है.
यह बिक्री गोवा, बेंगलुर, कोच्चि, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई सहित सभी 22 स्थलों के लिए है.
टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइन की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी विस्तारा ने बताया कि आज रात 12 बजकर 01 मिनट से 09 जनवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट तक विभिन्न मागरें पर 17 जनवरी से 18 अप्रैल तक की यात्रा के लिए सस्ते टिकट बुक कराये जा सकते हैं. सबसे कम किराया जम्मू-श्रीनगर मार्ग पर रखा गया है.
इकोनॉमी श्रेणी में इस मार्ग पर किराया 1,099 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी में 2,599 रुपये और बिजनेस श्रेणी में 7,499 रुपये होगा. इनमें सभी शुल्क और कर शामिल हैं. ऑफर के तहत सीटों की संख्या सीमित है जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी.
किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने 08 जनवरी से 10 जनवरी के बीच 01 फरवरी से 15 अप्रैल तक की यात्रा के लिए बुक कराये गये टिकटों पर 10 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दिया है. कैशबैक सिर्फ एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारकों को दिया जायेगा तथा इसकी अधिकतम सीमा 300 रुपये रखी गयी है.
उसने बताया कि एक हजार रुपये तक के टिकट पर 100 रुपये का वाउचर दिया जायेगा. इसके बाद हर पाँच सौ रुपये के स्लैब के हिसाब से वाउचर रखे गये हैं. ढाई हजार से ज्यादा के किसी भी टिकट के लिए 150 रुपये के दो वाउचर दिये जायेंगे.
कतर एयरवेज ने 09 जनवरी से 16 जनवरी के बीच 09 जनवरी से 10 दिसंबर तक की यात्रा के लिए बुक करायी गयी टिकटों पर 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की है. साथ ही इन टिकटों पर दुगुने क्यू माइल्स भी मिलेंगे. उसने बताया कि छूट के साथ इकोनॉमी श्रेणी में लंदन का किराया 35 हजार, मैड्रिड का 33 हजार, न्यूयॉर्क का 54 हजार और वाशिंगटन का 56 हजार है. बिजनेस श्रेणी में लंदन का किराया एक लाख 25 हजार, न्यूयॉर्क का एक लाख 50 हजार और पेरिस का एक लाख 30 हजार होगा.
| Tweet |