मोदी सरकार का जीएसटी एक मजाक, बहुत अधिक अपूर्ण : चिदंबरम

Last Updated 06 Jul 2017 06:51:10 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक मजाक एवं बहुत अधिक अपूर्ण है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि इसे 'एक देश एक कर' नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसमें सात या अधिक कर दरें हैं.

चिदंबरम ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कर दरों में कटौती तथा इस पर 18 प्रतिशत की सीमा लगाने की मांग करती है. पार्टी ने पेट्रोलियम, बिजली एवं रियल एस्टेट को भी इस नयी कर प्रणाली के तहत लाये जाने की मांग की.

उन्होंने कहा, यह बहुत बहुत अपूर्ण कानून है. यह वह कानून नहीं है जिसकी हमनें (संप्रग ने) परिकल्पना की थी..बहरहाल जो लागू किया है, उसमें सात या संभवत: अधिक दर हैं. यह जीएसटी का मजाक है. 

उन्होंने सवाल किया,  जब 0.05, 3,5,12,18,28 एवं 40 या संभवत: उससे अधिक दरें हैं क्योंकि राज्य सरकारों के पास विवेकाधिकार होगा, हम इसे एक देश एक कर प्रणाली कैसे कह सकते हैं. 

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी के लागू होने पर लगातार निगाह रखेगी तथा छोटे एवं मझोले व्यापारियों एवं बहु राज्यीय व्यसायों एवं उपभोक्ताओं की चिंताओं को उठाती रहेगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment