ईद होने के कारण इस सप्ताहांत बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी
सोमवार को ईद होने के कारण इस सप्ताहांत बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी रहेगी. महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 24 जून को भी बैंक बंद रहेंगे.
फाइल फोटो |
महीने हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है. इसके बाद 25
जून को रविवार के दिन नियमित साप्ताहिक अवकाश होगा जबकि सोमवार को ईद का त्योहार है जिसके लिए लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने और ईद से पहले की खरीददारी के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से पैसे निकाले जाने के कारण एटीएम में भी पैसे की किल्लत हो सकती है.
हालांकि, बैंकों का कहना है कि एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे उपलब्ध करा दिये जायेंगे. साथ ही उनका कहना है कि अब पर्व-त्योहार पर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं जिससे नकदी की समस्या कम ही आयेगी. इसके अलावा छोटे दुकानदारों ने भी डिजिटल भुगतान के माध्यमों को अपनाया हुआ है. इससे भी बैंकों में अवकाश का ज्यादा असर नहीं होगा.
| Tweet |