12 बड़े बकाएदारों को लेकर बनी रणनीति, बैंकरों ने बनाया एक्शन प्लान
बैंकों के बढ़ते नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) की रिकवरी के लिए आरबीआई एक लिस्ट तैयार कर रहा है. इसके तहत 500 टॉप डिफॉल्टर्स में इन 12 अकाउंट्स की पहचान की गई है.
बैंकरों ने बनाया एक्शन प्लान (फाइल फोटो) |
एनपीए के इस संकट से उबारने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत बैंकों ने सोमवार को 12 बड़े दबाव वाले खातों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए बैठक शुरू की. रिजर्व बैंक ने इन खातों की पहचान की है. सूत्रों ने कहा कि इन खातों को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता के लिए भेजा जाना है.
रिजर्व बैंक ने जिन खातों की पहचान की है उनमें एमटेक आटो, भूषण स्टील, एस्सार स्टील, भूषण पावर एंड स्टील, आलोक इंडस्ट्रीज, मोनेट इस्पात और लैंको इन्फ्रा शामिल हैं. एम्टेक ऑटो पर 14,074 करोड़ रुपये, भूषण स्टील पर 44,478 करोड़ रुपये, एस्सार स्टील पर 37,284 करोड़ रुपये, भूषण पावर एंड स्टील पर 37,248 करोड़ रुपये, आलोक इंडस्टरीज पर 22,075 करोड़ र.पये, मोनेट इस्पात पर 12,115 करोड़ रुपये और लैंको इन्फ्रा पर 44,364.6 करोड़ रूपये का कर्ज बकाया है.
सूत्रों ने बताया कि बैंकों की सोमवार को एक बैठक हुई जिसमें रिजर्व बैंक द्वारा पहचाने गए खातों को लेकर भविष्य की कार्रवाई योजना पर विचार किया गया.
एक बैंकर ने कहा कि बैठक में कुछ खातों के लिए कार्रवाई योजना पर विचार किया गया. इसके बाद इन्हें राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा जाएगा. एक अन्य बैंकर ने कहा कि बैठक में एमटेक आटो, भूषण स्टील और एस्सार स्टील तथा अन्य खातों पर विचार-विमर्श किया गया. द भाषा
| Tweet |