पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल वापस ली, 16 जून से हर रोज सुबह 6 बजे बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Last Updated 15 Jun 2017 09:56:52 AM IST

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि डीलर नए समय और देशव्यापी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन 16 जून से करने पर राजी हो गए हैं.


16 जून से हर रोज बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें (फाइल फोटो)

पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में दैनिक आधार पर समीक्षा को लेकर शुक्रवार से प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है. कीमत बदलाव को लेकर सरकार के हर दिन मध्यरात्रि के बजाए सुबह छह बजे किये जाने पर सहमत होने के बाद हड़ताल वापस ली गयी. इसके साथ ही शुक्रवार (16 जून) से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज बदलाव का रास्ता साफ हो गया है.
        
अब तक कीमत में बदलाव मध्यरात्रि से प्रभाव में आता था लेकिन यह देखते हुए कि डीलरों को हर दिन मध्यरात्रि से बदलाव के लिये कर्मचारी तैनात करना होगा, समय को अब बदल दिया गया है.
         
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि कीमत बदलाव के लिये नयी समयसारणी को लेकर डीलरों के साथ सहमति बन गयी है, अत: पूर्व निर्णय के अनुसार दैनिक कीमत समीक्षा 16 जून से लागू होगी.
        
निजी पंप मालिकों ने कीमत में बदलाव मध्यरात्रि से करने को लेकर अपर्याप्त ढांचागत सुविधा के अभाव का हवाला देते हुए हड़ताल की चेतावनी दी थी. देश के 54000 पेट्रोल पंपों में इनकी हिस्सेदारी करीब तीन चौथाई है.


         
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, कुछ व्यवहारिक कठिनाइयां थी जिसका हमने सभी तीन पेट्रोलियम डीलर एसासिएशन के साथ बुधवार को बैठक कर समाधान कर लिया है.
         
मंत्री ने कहा कि इसके तहत मध्यरात्रि से बदलाव के बजाए कीमत कारोबार शुरू करने से पहले बदला जाएगा.
    
फेडरेशन आफ आल इंडिया पेट्रोलियम टेडर्स के अध्यक्ष अशोक बधवार ने कहा कि सरकार ने जनहित में दैनिक आधार पर कीमत समीक्षा का फैसला किया है और हमने भी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए 16 जून से न-बिक्री-न-खरीदे  आंदोलन को वापस लेने का निर्णय किया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment