जीएसटी प्रभाव: बजाज ने मोटरसाइकिल की कीमतें 4,500 रुपये तक घटायी

Last Updated 14 Jun 2017 08:54:48 PM IST

बजाज आटो ने जीएसटी से होने वाले प्रत्याशित लाभ का फायदा ग्राहकों को देने के लिये अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 4,500 रुपये तक कटौती की बुधवार को घोषणा की.


फाइल फोटो

बजाज आटो ने एक बयान में कहा कि माल एवं सेवा कर 'जीएसटी' के एक जुलाई से क्रियान्वयन से अधिकतर राज्यों में मोटरसाइकिल पर कर की दर कम होगी. हालांकि प्रत्येक राज्य में लाभ अलग हेगा और विभिन्न मोटरसाइकिल मॉडल पर भी यह अलग होगा.

कंपनी ने जीएसटी के बाद कम होने वाली कीमत का लाभ ग्राहकों को देने के लिये तत्काल प्रभाव 14 जून 2017 से कीमतों में कमी की पेशकश ग्राहकों को करने का फैसला किया है.

बयान के अनुसार, बचत 4,500 रुपये तक होगी जो मॉडल तथा उस राज्य पर निर्भर करेगा जहां मोटरसाइकिल खरीदी जा रही है.



बजाज आटो के अध्यक्ष 'मोटरसाइकिल कारोबार' एरिक वास ने कहा, जीएसटी क्रियान्वयन पास आने के साथ, हमारा मानना है कि बचत का लाभ ग्राहकों को देने के लिये यह उपयुक्त समय है.

जीएसटी के अंतर्गत दो-पहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत कर लगेगा जो फिलहाल 30 प्रतिशत है.

इसके अंतर्गत 350 सीसी की क्षमता वाली मोटरसाइकिल पर तीन प्रतिशत अतिरक्त उपकर लगेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment