पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था: फिक्की सर्वेक्षण
नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर असर अनुमान के मुकाबले काफी तेजी से कम हुआ है और उद्योग जगत का भरोसा अर्थव्यवस्था के प्रति बढ़ने लगा है
फाइल फोटो |
क्योंकि अधिकांश कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कारोबार में बढोतरी की उम्मीद जतायी है.
उद्योग संगठन भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ( फिक्की) की नयी बिजनेस कॉन्फिडेंस सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह दावा करते हुये कहा गया है कि नोटबंदी का असर तेजी से कम हुआ है और अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने से कॉरपोरेट सेक्टर के लिए हालात अब सामान्य होने लगा है.
सर्वेक्षण में कारोबार जगत का भरोसा नए सिरे से बढ़ता देखा गया है जो पिछली आठ तिमाहियों में सबसे ज्यादा है जबकि पिछले सव्रेक्षण में इसमें गिरावट देखी गई थी क्योंकि नोटबंदी से मांग कमजोर पड़ने की वजह से भरोसा घटना था.
इसमें भाग लेने वाली कंपनियों के अनुसार नोटबंदी के बाद की स्थितियों और प्रदर्शन में सुधार हुआ है तथा अगले छह महीनों में उन्हें बेहतर कारोबार की उम्मीद है. यह मौजूदा साल में बेहतर आर्थिक वृद्धि का पूर्व सूचक भी हो सकता है.
फिक्की यह सर्वेक्षण हर तिमाही में करता है जिसमें सभी सेक्टर और पूरे देश की कंपनियां शामिल होती हैं. यह नया मार्च.अप्रैल 2017 में किया गया है और इसमें करीब 185 कंपनियों ने हिस्सा लिया है.
| Tweet |