उद्योगपति राहुल बजाज ने संसद और न्याय पालिकाओं के कमजोर पड़ने पर जतायी चिंता

Last Updated 28 Apr 2017 10:53:09 AM IST

जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज ने संसद और न्याय पालिका जैसे प्रमुख संस्थानों के कमजोर पड़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा होने से देश की प्रगति पिछड़ रही है.


उद्योगपति राहुल बजाज (फाइल फोटो)

बजाज ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारे देश के पिछड़ने की एक बड़ी वजह मेरे विचार से प्रमुख संस्थानों छोटे से लेकर बड़े तक जैसे संसद और न्याय पालिका की साख कमजोर पड़ना है.

हमने 1950 और 1960 के दशक में कुछ संस्थानों को खड़ा किया था.’ बजाज का मानना है कि पिछले 50 सालों में इनमें से कुछ संस्थानों को देश ने कमजोर पड़ते देखा है.

बाद में कार्यक्रम से इतर इस पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘संसद में क्या होता है मैंने देखा है. यह निर्भर करता है कि किस तरह के लोगों को हम चुनकर भेजते हैं, यह सरकार पर भी निर्भर करता है.’



बजाज को सीआईआई के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आजीवन सफलता हासिल करने का पुरस्कार दिया.

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर तीन महिलाओं को सम्मानित किया. समाज की बेहतरी के लिए असाधारण योगदान करने पर इन्हें सीआईआई की ओर से पुरस्कृत किया गया. इनमें जयाम्मा बंडारी को शिक्षा, मनिका को स्वास्थ्य और कमल कुंभर को सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया.

  • कहा- संसद में क्या होता है, मैने देखा है
  • द 50 और 60 के दशक में खड़े किए गए कई संस्थान अब कमजोर दिखाई दे रहे हैं : बजाज

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment