कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 40 फीसदी बढ़ा
निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का एकल शुद्ध लाभ मार्च 2017 में समाप्त तिमाही में 40.3 फीसदी वृद्धि के 976.48 करोड़ रुपये रहा.
(फाइल फोटो) |
इस बैंक ने वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 695.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था.
बैंक ने नियामक को दी गयी सूचना में बताया कि 2016-17 की चौथी तिमाही में उसकी कुल एकल आय 5434.65 करोड़ रुपये रही है जो उसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 4947.32 करोड़ रुपये से 9.9 फीसदी अधिक है.
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता पर नजर डालने पर उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियों का अनुपात 31 मार्च, 2017 तक उसके द्वारा दिये गये सकल ऋण का 2.59 फीसदी हो गया जबकि सालभर पहले यह 2.36 फीसदी था.
इसी तरह शुद्ध गैर निष्पादित आस्तियों या डूबा हुआ कर्ज 31 मार्च, 2017 को उसके द्वारा दिये गये शुद्ध ऋण का 1.26 फीसदी हो गया जबकि सालभर पहले यह 1.06 फीसदी था.
| Tweet |