अब IRCTC पर ऑनलाइन बुक करें रेलवे रिटायरिंग रूम

Last Updated 18 Jan 2014 11:21:49 AM IST

यात्रियों को और सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के तहत आईआरसीटीसी ने रेलवे स्टेशनों पर विश्रामालयों ‘रिटायरिंग रूम’ के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की है.


आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि कोई यात्री कंफर्म या आरएसी टिकट के पीएनआर के साथ विश्रामालय के लिए ऑॅनलाइन बुकिंग करा सकता है.

अभी मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर विश्रामालय के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है.

बाद में यह सुविधा दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े स्टेशनों तथा प्रमुख पर्यटन केंद्रों के लिए शुरू की जाएगी.

इस सुविधा के लिए किसी पंजीयन या लागइन आईडी की जरूरत नहीं होगी.

लोग रात में साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच एक घंटे की अवधि को छोड़कर दिनभर ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे.




 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment