तेल कंपनियों ने डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए
तेल कंपनियों ने डीजल के दाम शनिवार को 50 पैसे प्रति लीटर बढा दिए. हालांकि, पेट्रोल के दाम में इस पखवाड़े कोई बदलाव नहीं किया गया है.
डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा (फाइल फोटो) |
डीजल के दाम में यह बढोतरी शनिवार मध्य रात्रि से लागू होगी. डीजल के दाम जनवरी के बाद 11वीं बार बढे हैं. ताजा मूल्य वृद्धि में स्थानीय बिक्री कर या वैट शामिल नहीं है.
दिल्ली में डीजल के दाम में कर सहित बढोतरी 57 पैसे होगी और नये दाम 53.67 रुपये प्रति लीटर रहेंगे. मुंबई में डीजल के दाम 60.08 रुपए से बढ़कर 60.70 रुपये होंगे.
इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनियों ने डालर की तुलना में रुपये में आई कमजोरी के कारण अनिवार्य हुई 25-30 पैसे की बढोतरी को फिलहाल ग्राहकों पर नहीं डालने का फैसला किया है. सार्वजनिक तेल कंपनियां बीते पखवाड़े में तेल कीमतों तथा मुद्रा विनियम दर के रख के आधार पर हर महीने पहली व 16वीं तारीख को दाम में संशोधन करती हैं.
पेट्रोल के दाम में इससे पहले एक नवंबर को संशोधन हुआ था जब इसके दाम 1.15 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. दिल्ली में फिलहाल इसके दाम 71.02 रुपये प्रति लीटर हैं.
सरकार ने जनवरी में तेल कंपनियों को डीजल के दाम छोटी छोटी किस्तों में बढाने की अनुमति दी थी ताकि वे बढ़ती अंडर रिकवरी (लागत से कम कीमत पर बिक्री के कारण होने वाले नुकसान) की कुछ भरपाई कर सकें.
रुपये में गिरावट के चलते डीजल पर अंडर रिकवरी जुलाई अगस्त में बढ़कर 14.50 रुपये लीटर हो गई थी. हालांकि, डीजल के दाम में मासिक बढोतरी तथा रुपये में मजबूती आने पर अंडर रिकवरी घटकर 9.99 रुपये प्रति लीटर रह गई. डीजल के दाम में इस साल अब तक कुल मिलाकर 6.62 रुपये लीटर की बढोतरी की गई है.
इंडियन आयल कारपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि "मौजूदा बढोतरी के बावजूद डीजल पर अंडर रिकवरी या नुकसान 9.99 रुपये प्रति लीटर रह गया है." तेल कंपनियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए केरोसीन की बिक्री पर 36.20 रुपये प्रति लीटर तथा रसोई गैस (एलपीजी) पर 542.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) का नुकसान हो रहा है.
सार्वजनिक क्षेत्र की आईओसी, भारत पेट्रोलियम तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम को चालू वित्त वर्ष के दौरान अंडररिकवरी मद में कुल नुकसान लगभग 1,39,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
डीजल के बढे हुए दाम
देश के चार महानगरों में डीजल के बढे हुए दाम निम्न प्रकार से रहेंगे. बढी हुई दरें शनिवार मध्यरात्रि से लागू होंगी.
मौजूदा दाम संशोधित दाम बढोतरी
दिल्ली 53.10 53.67 0.57
कोलकाता 57.49 58.08 0.59
मुंबई 60.08 60.70 0.62
चेन्नई 56.61 57.23 0.62
Tweet |