महिंद्रा इंजीनियरिंग का होगा टेक महिंद्रा में विलय
Last Updated 29 Nov 2013 01:27:26 PM IST
सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने कहा कि वह महिंद्रा इंजीनियरिंग सर्विसेज का विलय अपने साथ करेगी.
टेक महिंद्रा |
जिसका लक्ष्य है वैमानिकी और वाहन क्षेत्र के वैश्विक मौकों का फायदा उठाना.
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने कहा कि दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों ने एमईएस के टेक महिंद्रा के साथ विलय को मंजूरी दी है.
वाहन, वैमानिकी, रक्षा और विनिर्माण उद्योग की जरूरतें पूरी करने के लिए एमईएस के पास 1,300 से अधिक कर्मचारी हैं और उसकी आय 250.59 करोड़ रुपए है.
इस विलय को नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है.
Tweet |