सेंसेक्स 421 अंक उछलकर बंद
Last Updated 03 Jan 2012 05:45:38 PM IST
देश के शेयर बाजारों में दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को तेजी का रुख रहा.
|
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 421.44 अंकों की तेजी के साथ 15,939.36 पर और निफ्टी 128.55 अंकों की तेजी के साथ 4,765.30 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 122.64 अंकों की तेजी के साथ 15,640.56 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 39.05 अंकों की तेजी के साथ 4,675.80 पर खुला.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा.
मिडकैप 124.42 अंकों की तेजी के साथ 5,256.02 पर और स्मॉलकैप 129.29 अंकों की तेजी के साथ 5,685.77 पर बंद हुआ.
Tweet |