रिलायंस करेगी 1500 करोड़ का टीवी18 में निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मीडिया क्षेत्र के दिग्गज टीवी18 समूह की दो कंपनियों में निर्गम के जरिए 1500 करोड़ रूपए के निवेश की योजना बनाई है.
|
आरआईएल ने बताया कि कंपनी ने टीवी18 समूह की दो कंपनियों टीवी18 ब्राडकास्ट लिमिटेड और नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड के साथ एक करार किया है जिसके तहत दोनों कंपनियां निर्गम के जरिए पूंजी बाजार में उतरेंगीं और आरआईएल की सहयोगी इकाई इंडीपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट इनके शेयर खरीदेगी.
रिलायंस की इन कंपनियों में हिस्सेदारी 30 प्रतिशत तक हो जाने की संभावना है.
कंपनी ने कहा है कि करार के अनुसार दोनों कंपनियों के कार्यक्रमों की विषय वस्तु और वितरण पर पहला अधिकार आरआईएल की सहयोगी कंपनी इंफ्राटेल ब्राड बैंड सर्विेसेस लिमिटेड का होगा.
इनका प्रसारण. 4जी ब्राडबैंड नेटवर्क के जरिए किया जाएगा.
कंपनी के अनुसार आने वाले समय में टीवी18 समूह की ये दोनों कंपनियां एक अन्य मीडिया समूह ईटीवी का अधिग्रहण करेंगी.
बहरहाल ईटीवी के कई चैनलों में आरआईएल की 49 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है.
करार के अनुसार भविष्य में न्यूज चैनल की 100 प्रतिशत, इंटरटेंमेंट चैनल की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी और ईटीवी तेलुगू और ईटीवी तेलुगू न्यूज की 24.50 प्रतिशत हिस्सेदारी टीवी18 ब्राडकास्ट लिमिटेड को हस्तांतरित हो जाएगी.
Tweet |