अमरीकी संकट से भारत महफूज़- मुखर्जी
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के मुताबिक अमरीकी संकट का असर भारत पर नहीं पड़ेगा बल्कि विदेशी निवेश और बढ़ेगा.
|
भारतीय वित्त मंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि मौजूदा अमरीकी संकट का असर भारत पर नहीं पड़ेगा बल्कि इसके कारण विदेशी निवेशक भारतीय बाज़ार की ओर आकर्षित होंगे.
अमरीका को हिला देने वाला भारतीय
प्रणब मुखर्जी ने कहा, "हम अन्य देशों से बेहतर स्थिति में है. हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. कुछ असर पड़ेगा पर घबराने की ज़रूरत नहीं है."
शेयर बाज़ार में आई गिरवाट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक हड़बड़ी रह सकती है लेकिन लंबी अवधि में वे फायदे में रहेंगे.
प्रणब मुखर्जी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक भी वित्तीय हालात पर नज़र रखे हुए है. उनका कहना था, "विदेशी निवेशकों को यहां ज़्यादा रिटर्न मिलेगा. बुनियाद बेहद ठोस है. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट कहा है कि निकट भविष्य में प्राथमिकता यही है कि घरेलू बाजार में नकदी बरकरार रखी जाए जिससे एक्सचेंज रेट और उतार चढाव से निपटा सके."
वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई से निपटने की भी कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा, "मैं दोहराना चाहूंगा कि हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत है और घरेलू उपभोग बढ़ रहा है. हालांकि हम अंतरराष्ट्रीय स्थितियों पर नजर रखेंगे."
प्रणब मुखर्जी ने कहा, "जी-20 देशों की तरफ से तय हुआ है कि हम मिल जुलकर काम करेंगे और आपस में सहयोग करेंग. हमने हाल के हफ्तों में
लगातार संपर्क में रहने का फैसला किया है ताकि वित्तीय स्थिरता बनी रहे."
Tweet |