भारतीय बाज़ार की रेटिंग बढ़ी

Last Updated 08 Aug 2011 12:15:00 PM IST

जहां अमरीका की माली हालत ख़राब हो रही है वहीं भारतीय बाज़ार की रेटिंग बढ़ाई गई है.


अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंकिंग और सेक्युरिटीज सेवा प्रदाता कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय बाज़ार की रेटिंग 'अंडरवेट' से बढ़ा कर 'मार्केट वेट' कर दी है.
अमरीका को हिला देने वाला भारतीय

भारत महफूज़: प्रणब

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मज़बूत है. बैंक का कहना है कि तेल की कीमतें घटने और नीतिगत सुधारों के कारण भारतीय बाज़ार की स्थिति अच्छी हुई है.

गोल्डमैन सेक्स की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, "भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो दर आधा फ़ीसदी बढ़ाई है जो  हमारे हिसाब से दर्शाता है कि केंद्रीय बैंक महंगाई पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है."

बैंक का आकलन है कि आर्थिक सुधारों से लंबी अवधि में भारतीय शेयर बाज़ारों में वृद्धि होगी. गोल्डमैन सैक्स के इस कदम से निवेशकों में भारतीय बाजार के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

हालांकि अमरीकी साख गिरने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में भी बिकवाली जारी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment