अप्रैल से महंगा हो जाएगा मोबाइल फोन
Last Updated 28 Feb 2011 10:20:06 PM IST
मोबाइल हैंडसेट के दाम एक अप्रैल से बढ़ जाएंगे.
|
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज आम बजट में मोबाइल हैंडसेट सहित कुल 130 वस्तुओं पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में एक फीसद की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है.
एक अप्रैल से मोबाइल फोन पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की दर चार से बढ़कर पांच प्रतिशत हो जाएगी.
नोकिया इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी शिवकुमार ने कहा, ''केंद्रीय उत्पाद शुल्क में वृद्धि से मोबाइल हैंडसेट महंगे होंगे और इससे ग्रे और गैर ब्रांडेड बाजार को बढ़ावा मिलेगा.
व्यवसाय अनुसंधान और सलाहकार फर्म फ्रस्ट एंड सुलिवन ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट सकारात्मक है, पर इसमें दूरसंचार उद्योग के लिए किसी तरह का कर प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा, जो चिंता की बात है.
Tweet |