नेपाल ने लगाया भारत व अमेरिका पर आरोप
Last Updated 23 Apr 2009 09:00:05 AM IST
![]() |
काठमांडू। नेपाली माओवादियों ने आरोप लगाया कि भारत और अमेरिका उन्हें सेना प्रमुख रूकमनगुड कटवाल को बर्खास्त करने से रोक रहे हैं और उन पर इन दोनों देशों का भारी दबाव है।
कटवाल द्वारा सरकारी नोटिस का जवाब देने के एक दिन बाद मुद्दे पर चर्चा के लिए हुई माओवादियों की केंद्रीय इकाई की बैठक के दौरान माओवादी नेताओं ने देश के मामलों में हस्तक्षेप के लिए भारत और अमेरिका की आलोचना की।
माओवादी वरिष्ठ पोलित ब्यूरो सदस्य चंद्र प्रकाश गजुरेल बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने सरकार से कोई भी फैसला जल्दबाजी में न करने को कहा है क्योंकि भारत और अमेरिका की ओर से भारी दबाव है।
इससे पहले कल पार्टी की केंद्रीय इकाई ने नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड से कटवाल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।
विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस और सत्तारूढ़ गठबंधन में महत्वपूर्ण सहयोगी दल सीपीएन यूएमएल सहित 17 राजनीतिक दलों द्वारा सेना प्रमुख को बर्खास्त करने के प्रयास का विरोध किए जाने के बाद माओवादी हाशिए पर आ गए हैं।
Tweet![]() |