पीएमओ से हटा पीएम का चित्र
Last Updated 16 Apr 2009 07:00:00 PM IST
|
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ और सरकार की सूचना मशीनरी प्रेस सूचना ब्यूरो की वेबसाइट से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटा दी गई है।
चुनाव आयोग की सलाह पर ऐसा किया गया है। आयोग ने सरकार को सलाह दी थी कि आम चुनावों के मद्देनजर पीआईबी और पीएमओ की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं लगाई जाये।
सूत्रों ने बताया कि आयोग ने अपनी यह सलाह हाल में पीआईबी द्वारा इस बारे में मांगे गये स्पष्टीकरण के जवाब में दी थी। आयोग ने पीआईबी से कहा था कि जब तक चुनाव आचार संहिता लागू है प्रधानमंत्री की फोटो नहीं लगाई जा सकती। पीआईबी ने चुनाव आयोग से पूछा था कि क्या सरकारी वेबसाइट पर सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने संबंधी प्रधानमंत्री की फोटो लगाई जा सकती हैं।
चुनाव आयोग ने पहले मंत्रियों को सलाह दी थी कि आम चुनावों के मद्देनजर वे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित न करें और इसके बदले प्रेस विज्ञप्तियां जारी की जा सकती है।
Tweet |